गोविंदपुर सड़क मार्ग पर सीएमपीएफ कार्यालय के समीप रविवार की अहले सुबह एक मालवाहक ट्रक गड्ढे में धंस गया।
चंदन पाल की रिपोर्ट
गोविंदपुर सड़क मार्ग पर सीएमपीएफ कार्यालय के समीप रविवार की अहले सुबह एक मालवाहक ट्रक गड्ढे में धंस गया। जिसके वजह से उक्त स्थान पर यातायात बाधित हो रही है। वहीं कई दुकानदार भयभीत भी हैं। दुकानदारों का कहना है कि स्टेशन से पुलिस लाइन होते गोविंदपुर जाने वाले सड़क मार्ग पर नई सड़क बनी है। परंतु बीते दिनों सड़क निर्माण होने के बाद एक निजी कंपनी द्वारा उक्त मार्ग पर जहां-तहां केबलिंग करने के उद्देश्य से बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए। काम हो जाने के बाद उन गड्ढों को उसी प्रकार कच्ची मिट्टी भरकर छोड़ दिया गया। जिससे सड़क पर अवस्थित ऐसे कई गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। रविवार की सुबह एक मालवाहक ट्रक ऐसी ही एक गड्ढे में आ गया है। जिससे माल से लदा ट्रक पलटने से बच गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार ऐसे निजी कंपनियों द्वारा सड़क के साथ छेड़छाड़ करने पर उन्हें जुर्माना वसूली करे। साथ ही सड़क पर क्षतिग्रस्त स्थानों का अविलंब मरम्मत कराया जाए। जिससे दुर्घटनाओं को टाला जा सके।