Dhanbad news, covid-19, कोविड-19 अस्पताल से 6 मरीज हुए डिस्चार्ज

0


कैंसर पीड़ित 77 वर्षीय मरीज और उसके बेटे ने दी 23 दिन में कोरोना को मात

लोयाबाद के 2, बरोरा के एक ने दी 8 दिन में तथा कतरास के 21 वर्षीय मरीज ने दी 17 दिन में कोरोना को मात

धनबाद में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 6 से बढ़कर हुई 10

बी पोजिटिव कोरोना नेगेटिव

रविवार को कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से वैश्विक महामारी कोरोना को हराकर 6 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। इनमें जामाडोबा की रहने वाली और मुंबई से लौटी 77 वर्षीय एडवांस स्टेज के कैंसर से पीड़ित महिला और उनका 39 वर्ष का बेटा भी शामिल थे। कोरोना को मात देने वालों में लोयाबाद के दो-दो तथा बरोरा के एक मरीज ने 8 दिन में कोरोना को हराया। कतरास के एक 30 वर्षीय मरीज ने 17 दिन में कोरोनावायरस को मात दी। डिस्चार्ज करने से पूर्व सभी का तालियां बजाकर स्वागत किया गया और उपहार देकर एंबुलेंस से विदा किया गया। विदाई से पूर्व एंबुलेंस को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया।

इस संबंध में उपायुक्त श्री अमित कुमार ने बताया कि रविवार को को 6 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उनको 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में उनके घरों तक भेज दिया गया है।

कैंसर से पीड़ित महिला का इलाज रहा चुनौतीपूर्ण

उपायुक्त ने बताया कि मुंबई से लौटी 77 वर्षीय महिला का इलाज चुनौतीपूर्ण रहा। महिला एडवांस स्टेज के कैंसर से पीड़ित है। उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में पूर्व से चल रहा था। इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपोलो ग्रुप के अंकोलॉजिस्ट डॉ कर्माकर से सलाह लेकर डॉ ओझा ने टेलीमेडिसिन से उपचार की व्यवस्था की।

इन्हें कोविड-19 के इलाज की दवाइयां के साथ-साथ कैंसर के इलाज की दवाइयां भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही थी। उपायुक्त ने कहा कि महिला के इलाज में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री पीएम प्रसाद ने काफी सहयोग किया। महिला और उनका बेटा 23 दिन में कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए।

लोयाबाद के दोनों मरीज तथा बरोरा के एक मरीज ने 8 दिन में संक्रमण से मुक्ति पाई। तीनों को 24 मई को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कतरास के 31 वर्षीय मरीज ने 17 दिन में कोरोना को हरा दिया। उसे 15 मई को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बी पोजिटिव कोरोना नेगेटिव

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव सभी मरीजों का कोविड-19 अस्पताल में डॉक्टरों की टीम द्वारा बेहतरीन इलाज किया गया। मरीजों में भी डॉक्टरों की हर सलाह एवं मार्गदर्शन का पालन किया। परिणामस्वरूप 6 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए। सभी को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है। सभी मरीजों ने इलाज के दौरान पॉजिटिव विचार रखें परिणामस्वरूप उपचार के बाद उनका कोरोना रिजल्ट नेगेटिव हुआ।

ये है डॉक्टरों की टीम

सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, डॉ अलोक विश्वकर्मा, डॉ रश्मि रैना, डॉ ठाकुर मनी बेसरा, डॉ निशा प्रसाद, डॉ अनीश कुमार गांधी, डॉ राज कपूर सोनी, डॉ अभिमन्यु गोपाल, डॉ सुजीत कुमार, डॉ रंजीता कीरो, डॉ निर्मलेश मेहता, डॉ उदय कुमार सिन्हा, डॉ आत्मा प्रकाश बातसेय, डॉ मुकेश कुमार।

धनबाद में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 6 से बढ़कर हुई 10

उल्लेखनीय है कि इससे पहले धनबाद में 27 अप्रैल को दो मरीज, 26 मई को भी 2 मरीज कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त हो गए थे। आज 6 व्यक्ति कोरोना नेगेटिव हुए। धनबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या अब 10 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed