dhanbad news today झरिया क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप
अमित कुमार की रिपोर्ट
dhanbad news today पाथरडीह थाना क्षेत्र व वार्ड संख्या 49 के पाथरडीह कोल वाशरी नयू पानी टंकी कालोनी 38 वर्षीय इलेक्ट्रिक मैकेनिक इनका ट्रैवल हिस्ट्री नहीं था कई दिनों से बुखार आ रहा था उसी को लेकर इन्होंने 23 तारीख को अपना स्वाब टेस्ट सदर अस्पताल में कराया गया , जिसको आज पाथरडीह थाना और सुदामडीह थाना सोमवार को पहुच कर सेंट्रल अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया और बलियापुर थाना क्षेत्र व वार्ड संख्या 52 के चासनाला बी टाइप मद्रासी पट्टी निवासी मरीज 50 वर्षीय जो मुंबई से 20 तारीख को निकले थे जो 22 तारीख को जसीडीह उतरे थे, वहां से धनबाद पहुंचे जहां 23 तारीख को सदर अस्पताल में स्वाब टेस्ट कराया गया ,
http://anantsoch.com/?p=4035&=1
कल रात को जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा फोन किया गया कि आप कल सुबह के लिए तैयार रहें आपको अस्पताल आना है ,जिसको सोमवार सुबह पाथरडीह पुलिस और सुदामडीह पुलिस उठाकर कोविड वार्ड अस्पताल ले गए हैं, और पाथरडीह कोल वासरी व बी टाइप मद्रासी पट्टी निवासी दोनो जगहो पर एक एक युवक कोरोना पाँजिटिव मिलने से पुरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है ।मौके पर अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, सिंदरी डी एस पी अजीत कुमार सिन्हा, बलियापुर बिडीओ रतन कुमार, झरिया सीओ राजेश कुमार सिंह,बलियापुर थाना प्रभारी गौपाल कुमार धोसाल, पाथरडीह थाना प्रभारी ललितेशवर चौधरी और धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 52 पार्षद श्रीमती प्रियंका देवी पहुँची । क्षेत्र को दो जोन में बाटा गया है पीड़ित के धर से 200 मीटर के परिधि में कंटेंटमेंट जोन बनाया गया वही 500 मीटर की परिधि को बफर जोन बना कर सील कर दिया गया, संक्रमित को कोविड अस्पताल धनबाद कराया गया, वहीं अन्य परिजनों को आइसोलेशन वार्ड धनबाद के लिए भेजा गया जहा इलाज चल रहा है। Dhanbad news today