स्वस्थ प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन केंद्रों से मुक्त किया गया
गोड्डा कार्यालय
पथरगामा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान द्वारा गठित मेडिकल हेल्थ टीम के चिकित्सक डॉ वीरेंद्र कुमार ने प्रखंड के क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों की दैनिक शारीरिक जांच के उपरांत स्वस्थ पाए गए प्रवासी मजदूर को आज उनके घर के लिए विदा किया गया।मिली जानकारी के अनुसार महेशलिट्टी पंचायत के तरडीहा क्वॉरेंटाइन केंद्र में मुखिया लिलीसी हेंब्रम और पंचायत सचिव विनोद दास की उपस्थिति के बीच 16 प्रवासी मजदूरों को घर के लिए विदा किया गया।मांछीटांड़ के क्वॉरेंटाइन केंद्र से 21 प्रवासी मजदूर तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के क्वॉरेंटाइन केंद्र से 51 प्रवासी मजदूर और रजौन खुर्द के क्वॉरेंटाइन सेंटर से 24 प्रवासी मजदूरों को घर के लिए विदा किया गया। मेडिकल हेल्थ टीम में एएनएम नम्रता नूतन और सहायक सुनील कुमार शामिल थे।