dhanbad latest newsशक्ति मंदिर समिति के द्वारा लाॅकडाउन सेवा का समापन
dhanbad latest newsमनीष रंजन की रिपोर्ट
वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण काल से गुजरते 70 दिन हो गए । लाॅकडाउन पीरियड से गुजर रहा देश अब अनलाॅक प्रक्रिया में आ गया है। बीते 70 दिनों से शक्ति मंदिर समिति की तरफ से गरीब, जरूरतमंद लोगों के लिए प्रतेक दिन लगभग 200 पैकेट कच्चे एवं पके भोजन का वितरण किया जा रहा था। आज उस कार्यक्रम का समापन लालमणी वृद्धा आश्रम एवं गांधी ग्राम कुष्ठ आश्रम में खाध्य सामाग्री के पैकेट वितरण कर किया गया।आज ही एक अन्य कार्यक्रम में शक्ति मंदिर समिति ने निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में शक्ति मंदिर के पास लोगों को शर्बत पिलाया। सभी कार्यक्रमों में सोशल डिसटेंसिंग का पालन किया गया । शक्ति मंदिर समिति ने सेवा कर रहे पुजारीगण एवं कर्मचारियों का आभार प्रकट किया । शक्ति मंदिर समिति के सदस्यों ने सभी लोगों की सुख समृद्धि के लिए माता रानी से कामना की।
सभी कार्यक्रमों में मुख्य रूप से भूमिका निभाने में अध्यक्ष श्री एस पी सोढ़ी, उपाध्यक्ष श्री राजीव सचदेव, सोमनाथ पूर्थि , सचिव अरूण भंडारी, सह सचिव सुरेंद्र अरोड़ा, कोषाध्यक्ष विपिन अरोड़ा, सह कोषाध्यक्ष सुरेंदर ठक्कर साकेत सहानी, अशोक भसीन, राकेश आनंद, प्रबंधक ब्रजेश मिश्र, सहायक प्रबंधक गौरव अरोड़ा ,जितेन्द्र मालाकर का योगदान रहा । Dhanbad latest news