एचटीजी इंडिया की ओर से कोविड-19 केयर के लिए 2 लाख की खाद्य सामग्री का सहयोग
गोड्डा, मोतिया में निर्माणाधीन अदाणी पावर प्लांट के निर्माण में लगी प्रमुख कॉन्ट्रेक्ट कंपनी एचटीजी इंडिया भी प्रवासी श्रमिक बंधुओ की मदद से लिए आगे आया है। एचटीजी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट ली विनचुन ने कंपनी की ओर से जिले के आपदा प्रबंधन हेतु कंट्रोल रूम पदाधिकारी की उपस्थिति में जिला प्रशासन को तकरीबन 2 लाख रूपये का खाद्य सामग्री सौंपा. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ली विंगचुन ने कहा कि कोरोना महामारी के इस बुरे दौर में उनकी कंपनी पूरी तरह से गरीबों और जरूरतमंदों के साथ है, उन्होंने आशा की है कि यह खाद्य सामग्री गोड्डा के प्रवासी श्रमिकों के काम आएगा जो देश के अलग-अलग शहरों से आकर यहां के क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे हैं. ज्ञात हो कि जिले में तकरीबन 40 हजार प्रवासी मजदूर देश के अलग-अलग राज्यों से वापस आए हैं जिसमें से रेड जोन से आए प्रवासी मजदूरों को क्लावरंटाइन सेंटर में रखा गया है. इससे पहले अदाणी पावर की ओर से भी लगभग 10 लाख की रकम का खाद्य सामग्री गोड्डा के क्वारंटाइन सेंटरों में वितरित किया जा चुका है। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सचिदानन्द द्विवेंदू तिग्गा, नीति औयोग के कोषांग प्रभारी संतोष कुमार, एचटीजी इंडिया के अधिकारी तथा अदाणी पावर के अधिकारी भी मौजूद थे.