कोरोना संक्रमित सदर अस्पताल के दोनों लैब टेक्नीशियन हुए स्वस्थ

0

कोरोना को हराने वालों की संख्या हुई 12

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से संक्रमित सदर अस्पताल के दोनों लैब टेक्नीशियनों ने इस बीमारी को हराकर, स्वस्थ होकर आज 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में चले गए। दोनों ने 4 दिनों में इस बीमारी को हरा दिया।

इस संबंध में उपायुक्त श्री अमित कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन, जिसमें एक 24 वर्षीय पुरुष एवं एक 24 वर्षीय महिला थी, को 30 मई 2020 को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया था। दोनों मरीजों का कोविड-19 अस्पताल में डॉक्टरों की टीम द्वारा बेहतरीन इलाज किया गया। मरीजों में भी डॉक्टरों की हर सलाह एवं मार्गदर्शन का पालन किया। इलाज के दौरान उन्हें पौष्टिक आहार के साथ नियमित अंतराल पर दवाइयां भी दी गई। परिणामस्वरूप दोनों 4 दिनों में कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए। उनको 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है।

कोविड-19 अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, डॉ अलोक विश्वकर्मा, डॉ रश्मि रैना, डॉ ठाकुर मनी बेसरा, डॉ निशा प्रसाद, डॉ अनीश कुमार गांधी, डॉ राज कपूर सोनी, डॉ अभिमन्यु गोपाल, डॉ सुजीत कुमार, डॉ रंजीता कीरो, डॉ निर्मलेश मेहता, डॉ उदय कुमार सिन्हा, डॉ आत्मा प्रकाश बातसेय, डॉ मुकेश कुमार ने इनका इलाज किया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले धनबाद में 27 अप्रैल को 2, 26 मई को 2, 31 मई को 6 और 02 जून को 2 व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए। इस प्रकार कोरोनावायरस को मात देने वालों की कुल संख्या 12 हो गई है।

: मेडिकल बुलेटिन :

स्क्रीनिंग किए गए लोगों की संख्या : 1136
होम क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 750
स्टैंपिंग किए गए लोगों की संख्या : 841

क्वॉरेंटाइन

सदर अस्पताल : 130
पीएमसीएच : 37
एसएसएलएनटी : 00
रेलवे अस्पताल : 28

कुल : 195

आईसोलेशन : 00

सैंपल

पीएमसीएच : 48
सदर अस्पताल : 63
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाघमारा : 00
टुंडी : 00
कुल : 111

लिए गए कुल सैंपल की संख्या : 7756
सैंपल का परिणाम प्राप्त : 6397
सैंपल का परिणाम प्रतिक्षारत : 1359

कुल पोजिटिव केस : 57
एक्टिव केस : 45
संक्रमण से ठिक हुए : 12
निधन : 00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed