बाहर के मरीजों को पीएमसीएच के ब्लड बैंक से ब्लड नहीं दिया जा रहा
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद में थैलेसीमिया एवं अन्य गंभीर बीमारियों से त्रस्त लोगों को जो दूसरे अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं उन्हें धनबाद के एकमात्र सरकारी ब्लड बैंक जो पीएमसीएच में है वहां से ब्लड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार आज से अस्पताल प्रशासन ने यह ब्लड सिर्फ पीएमसीएच में इलाजरत एवं भर्ती मरीजों को ही ब्लड दिया जा रहा है। पीएमसीएच के ब्लड बैंक को धनबादा की सामाजिक संस्थाएं अपनी तरफ से लगातार ब्लड उपलब्ध करा रही है । यह ब्लड सभी जरूरतमंदों को मिलना चाहिए ना कि सिर्फ़ पीएमसीएच में इलाजरत मरीजों को। एक जरूरतमंद मरीज ने अनन्त सोच को बताया कि इसको लेकर इलाजरत मरीज परेशान है । सरकार को इस विषय को संज्ञान में लेना चाहिए । कई मरीज दूसरे अस्पतालों या नर्सिंग होम में भी इलाज कराते हैं। जो प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराते हैं या थैलेसेमिया के मरीजों को हर समय रक्त की जरूरत होती है । सरकारी अस्पताल होने की वजह से पीएमसीएच में रक्त मुफ्त में मिलता है एवं प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगता है। इसलिए वैसे कार्ड धारियों को जिन्होंने कहीं रक्त दान किया हो उन्हें पीएमसीएच के ब्लड बैंक से ब्लड की उपलब्धि सुनिश्चित कराएं ताकि जरूरतमंद मरीजों को कम पैसे या नगण्य पैसे में ब्लड उपलब्ध हो सके।