पथरगामा में 139 प्रवासी मजदूर मुक्त
गोड्डा कार्यालय
पथरगामा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर से आज 139 प्रवासी मजदूरों को घर विदा किए जाने की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान ने बताया कि मेडिकल हेल्थ टीम के चिकित्सक विरेंद्र कुमार के द्वारा दैनिक नियमित स्वास्थ्य जांच के उपरांत स्वस्थ पाए गए प्रखंड के विभिन्न क्वॉरेंटाइन केंद्र में रह रहे 139 प्रवासी मजदूरों को घर के लिए विदा कर दिया गया है । डॉ वीरेंद्र ने बताया कि बोहा गाॅव स्थित क्वारंटाइन केंद्र से 71 तथा बेलसर के क्वॉरेंटाइन केंद्र से 19 और मांछीटांड क्वॉरेंटाइन केंद्र से 49 प्रवासी मजदूरों को घर के लिए मुक्त कर प्रवासी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की सलाह दी गई ।मौके पर एएनएम सावित्री सोरेन, सहायक रंजीत कुमार झा, पंचायत सचिव श्यामलाल मालतो,योगेंद्र पासवान कन्हाई रजक आदि मौजूद थे।