फर्जी राशन कार्ड का हुआ खुलासा
ठाकुर गंगटी में बड़े पैमाने पर फर्जी कार्ड पर लोग उठा रहे हैं राशन
गोड्डा कार्यालय
गोड्डा जिले में फर्जी राशन कार्ड का मामला गहराने लगा है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड में सैकड़ों राशन कार्ड धारी सरकार को चूना लगा कर अवैध तरीके से राशन उठाव का कार्य कर रहे हैं। बताया जाता है की उक्त प्रखंड में आपूर्ति विभाग के मिलिभगत से एक ही व्यक्ति द्वारा कई कार्ड बनवाकर अलग.अलग पंचायतों से राशन का उठाव किया जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त प्रखंड के कई पंचायतों में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा किए गए जांच में बड़े मात्रा में फर्जी कार्ड पर राशन के उठाव किए जाने का मामला सामने आया है ं। बताया गया है की फर्जी तरीके से राशन उठाव किए जाने के कारण जरूरतमंद सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधा से वंचित हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि यह मामला केवल एक ही प्रखंड में नहीं है बल्कि ऐसे फर्जीवाड़ा का मामला जिले के लगभग सभी प्रखंडों में है जहॉ उच्चस्तरीय जॉच के बाद बड़े पैमाने पर मामले का खुलासा होगा।