झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा।
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आठवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाबत अपना विरोध जताया। एसोसिएशन के लोगों ने बताया कि रिजल्ट में सभी निजी विद्यालय के बच्चों को या तो फेल कर दिया गया या इंटरनल मार्क्स नहीं दिया गया है। जिससे निजी स्कूल के बच्चे काफी चिंतित है। ज्ञापन में कहा गया कि केंद्र सरकार के द्वारा जारी शिक्षा अधिकार अधिनियम यह कहता है कि कक्षा 1 से 8 तक किसी बच्चे को फेल नहीं करना है। परंतु झारखंड सरकार उसे दरकिनार कर अपना कानून चला रही है। ज्ञात हो कि आठवीं बोर्ड का परीक्षा जनवरी माह में संपन्न हुई थी। जिसका रिजल्ट छह माह बाद दिया गया। इससे साफ पता चलता है कि शिक्षा के प्रति झारखंड सर