विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मारवाड़ी महिला समिति की हीरक शाखा ने अलग-अलग स्थानों पर 200 पौधे लगाए।

0

चंदन पाल के रिपोर्ट

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मारवाड़ी महिला समिति की हीरक शाखा ने अलग-अलग स्थानों पर 200 पौधे लगाए। समिति ने पर्यावरण बचाए रखने का संकल्प लिया । अध्यक्ष साधना देवरालिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में पौधरोपण का कार्य महत्वपूर्ण हो गया है । समिति इसे एक अभियान के रूप में आगामी अगस्त माह तक पौधरोपण करेगी। मौके पर सचिव पिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनिता पसारी, विजेता अग्रवाल, सरिता जालान, वृंदा तायल , अलका मित्तल , आशा डोकानिया, ज्योति बुबना, अनु अग्रवाल , श्वेता चौधरी , संगीता डोकानिया, संगीता चौधरी, चीरनिया माधवी संगीता खेमका, रिंकी, सपना अग्रवाल, डोली झुनझुनवाला, शिल्पा , अनुराधा, अंजु , पूनम , माधवी, रितु , बंदना आदि सदस्यों ने योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed