जेल में बंद कैदियों से मुलाकात हेतु ऑनलाइन बुकिंग आवश्यक

0

गोड्डा कार्यालय

राज्य सरकार के निर्देश पर अब जेल में बंद कैदियों से प्रज्ञा केंद्रों पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कराना अनिवार्य हो गया है। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार जिला कारागार में ई. मुलाकात की व्यवस्था प्रारंभ की गई है । मिली जानकारी के अनुसार बंदी के परिजन मुलाकात हेतु किसी भी प्रज्ञा केंद्र पर  जाकर ऑनलाइन बुकिंग करा कर ई. मुलाकात की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। बताया गया कि मुलाकात की सुविधा सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा अपराह्न दो बजे से संध्या साढ़े चार बजे तक उपलब्ध रहेगा। मुलाकात के लिए प्रज्ञा केंद्र से समय टाइम स्लॉट आरक्षित कराने के पश्चात ही ई. मुलाकात कराया जाएगा तथा मुलाकात की अवधि अधिकतम 15 मिनट की होगी जहाॅ अधिकतम तीन व्यक्ति एक बार में प्रज्ञा केंद्र से मुलाकात कर सकेंगे । बताया गया है कि सभी व्यक्तियों का फोटो आईडी लाना आवश्यक होगा जिसे प्रज्ञा केंद्र के द्वारा अपलोड किया जाएगा तथा इस निमित्त प्रज्ञा केंद्र के द्वारा प्रति  मुलाकात तीस रूपया मात्र लिया जाएगा वहीं जीएसटी का चार्ज अलग से वहन करना होगा।वर्तमान में कोविड.19 के फलस्वरुप अगले आदेश तक कारा के मुलाकाती कक्ष से मूलाकात पूर्णतरू बंद है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed