महागामा में स्वीकृत योजनाओं को चालू कराने की मांग
गोड्डा कार्यालय
जिले के महागामा प्रखंड के नरैनी गांव में डीएमएफटी फंड से स्वीकृत पानी टंकी का कार्य बंद करा दिए जाने से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं ।ं भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मुरारी चौबे ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना का टेंडर वर्ष 2019 में किया गया था तथा इस योजना को पूरा करने एवं आस.पास के गाॅवों में पाईप द्वारा जलापूर्ति हेतु हनवारा के गेरुआ नदी में इंटेक वेल निर्माण कर वहां के जल स्रोत से नरैनी पानी टंकी चालू करने के लिए डीएमएफटी फंड से 13 लाख करोड़ 73 लाख 49 हजार रुपए स्वीकृति भी किया गया था परंतु नई सरकार गठन होने के बाद इस महत्वपूर्ण कार्य पर रोक लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह महागामा ग्रामीण जलापूर्ति योजना में बचे हुए शेष कार्यों को पूर्ण कराने एवं योजना चालू कराने का कार्य का टेंडर विभाग द्वारा किया जा चुका है परंतु इस कार्य पर की सरकार के द्वारा रोक लगा दिया गया है। उन्होंने बताया है कि नरैनी पानी टंकी जल स्रोत क्या भाव में बरसों से बंद पड़ा हुआ है तथा पूर्व में डीप बोरिंग से पानी टंकी को चलाने का प्रावधान किया गया था बताया कि डीप बोरिंग चलाने से गांव के अन्य नलकूप एवं बोरिंग का जलस्तर प्रभावित होने के कारण ग्रामीणों द्वारा पानी टंकी चलाने पर रोक लगा दिया गया है श्री चौबे ने झारखंड सरकार से जनहित में पूर्व की स्वीकृत योजना पर लगी रोक हटाने की मांग करते हुए आम जनता के हित में कार्य शुरू कराने कि स्वीकृति देने की मांग की है।