सोशल डिस्टेंसींग के साथ मास्क लगाना आवश्यक-डा ए.एम चंदन
डा आर लाल गुप्ता, लखीसराय।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के साथ मास्क लगाना परम आवश्यक
है। उक्त बातें एक भेंटवार्ता में रेड क्रॉस सोसाइटी के एल एम सह नेत्र चिकित्सक डा ए एम चंदन कजरा ने कहा। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी बना कोरोना से निपटने के लिए दुनिया के समस्त देश जोर आजमाइश कर रहे हैं। वैज्ञानिकों का दल टिड्डी की तरह मानव संहारक कोरोनावायरस का माकुल समाधान, इलाज एवं वैक्सिन बनाने के जुगत में जुटे हैं। परंतु महीनों बीत जाने के बाद सिर्फ उम्मीद की सूरज की झिलमिलाहट है। किसी भी देश के वैज्ञानिकों के पास अभी तक सफलता का लेश मात्र भी तकनीकी विकसित नहीं किया जा सका है। वही इसके लिए उम्मीद की किरणें की ओर आस लगी है। ऐसे हालात में एक ही कारगर विकल्प सामने आती है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें साथ हीं मास्क लगाने से कतई गुरेज नहीं करें। डा ए.एम.चंदन ने कहा कि लखीसराय जिले के लिए एक बेहद खुशी की बात है कि वर्तमान में यहां एक भी कोरोना पॉजिटिव के मामले नहीं है। ऐसे में शहर के धर्म स्थानों के साथ मॉल आदि को निश्चित समय से निश्चित समय तक वैज्ञानिक दृष्टिकोण का पालन करते हुए खोलने की इजाजत मिल गई है। बावजूद इसके हर किसी को वैज्ञानिकता के तौर तरीके अपनाना इसलिए भी जरूरी हो जाता है कि हमारे संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में यह पता नहीं होता कि वह कितने लोगों के संपर्क में आए हैं और अनचाहे रूप से कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में तो नहीं आ गए। इसलिए सतर्कता आवश्यक है जिसे अपनाकर हम खुद एवं अपने समाज को कोरोना वायरस के चपेट में आने से रोक सकते हैं।