21जुन को लगने वाली सूर्य ग्रहण छल्ले की आकार में दिखेंगी
डॉ,.आर लाल गुप्ता लखीसराय
21 जून 2020 को लगने वाली सूर्य ग्रहण छल्ले के आकार में दिखेगी। हालांकि इसका समय महज 30 सेकंड तक दिखेगा। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध एरीज के वरिष्ठ सौर वैज्ञानिक पूर्व निदेशक डॉक्टर बहाउद्दीन के अनुसार छल्ले का आकार का बनने वाला सूर्य ग्रहण दुर्लभ ग्रहणों मैं समास होता है। ग्रहण के दौरान वैलीज बीड्स यानी बेली के मोती सदृश्य दिखाई देने वाला सूर्य ग्रहण को चंद्रमा के गड्ढे से होकर गुजरते सूर्य की किरणों का नजारा पेश करेगा। जिसे महज एक संजोग माना जा रहा है क्योंकि इसके पूर्व इसके समकक्ष लगने वाला सूर्य ग्रहण 15 मई 18 86 को देखा गया था। ऐरीज के डॉक्टर वहाबुदीन के अनुसार सूर्य ग्रहण को नंगें आंखों से देखने से आंख की रोशनी जाने की प्रबल खतरा है।इसे देखने के लिए सोलर चश्में से अथवा विशेषज्ञों के परामर्श से देखने चाहिए।