डीएमएफटी फंड से क्वॉरेंटाइन सेंटर में उपलब्ध कराई जा रही है सुविधा
गोड्डा कार्यालय
जिले में कोविड-19 के संभाव्य प्रसार के बचाव एवं रोकथाम को देखते हुए डीएमएफटी फंड से क्वॉरेंटाइन सेंटर में विभिन्न सामग्रियों का सहयोग किया जा रहा है । उपर्युक्त जानकारी उपायुक्त किरण पासी ने आज यहां देते हुए बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों एवं प्रवासी मजदूरों लगातार वापसी जिले में हो रही है जिसमें अत्यधिक संख्या में पुरुष महिलाएं बच्चे एवं बच्चियां के अलावा छात्र एवं छात्राएं भी शामिल हैं।उन्होंने बताया कि गोड्डा पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों में अधिकतर मजदूर रेड जोन से आ रहे हैं उनको सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखना अति आवश्यक है । उपायुक्त ने बताया कि ऐसे मे जिले के डीएमएफटी फंड की राशि से क्वॉरेंटाइन सेंटर में बेड , गद्दा ,चादर एवं इससे संबंधित अन्य सामग्री का क्रयकर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है तथा उपरोक्त सामग्री का कोटेशन लेकर लोकल परचेज किया गया है और सामग्री के चयन के उपरांत इसका भुगतान डीएमएफटी फंड से किया जा रहा है साथ ही साथ हैंड सेनीटाइजर ,ग्लव्स, मास्क,पीपीई कीट, थर्मल स्केनर एवं सोडियम हाइपोक्लोराइट भी प्रदान किए जा रहे हैं। बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में 100 पीस थर्मल स्कैनर एवं इसके लिए 1000 बैटरी का क्रय डीएमएफटी फंड किया गया है तथा जिले में वेंटिलेटर की आवश्यकता को देखते हुए राज्य सरकार से मार्गदर्शन प्राप्त कर उनके लिए लिए अनुमोदित फॉर्म से डीएमएफटी फंड के द्वारा क्रय किया गया है। इसी प्रकार की कई तरह के कार्य जिले में डीएमएफटी फंड के द्वारा कराए जा रहे हैं जो कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम में कारगर साबित हो रहे हैं ।