अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौत
गोड्डा कार्यालय
बसंतराय थाना क्षेत्र के कैथिया गाॅव में आज अवेध बालू से लदे एक ट्रैक्टर के चपेट में आने से नाजीश नामक।5 वर्षीय एक बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गई । मिली सूचना के मुताबिक घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल को जाम कर लगातार हो रही घटना पर रोक लगाने के साथ मुआबजे की मांग कर रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि बसंतराय प्रखंड में एन जी टी के गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है तथा बड़े पैमाने पर ट्रैक्टरों से बालू का अवैध खनन व परिवहन जारी जबकि एनजीटी द्वारा नदी से बालू उठाव पर पुरी तरह रोक लगी है।बसंतराय संवाददाता के मुताबिक मृतक बच्ची आठ दिन पहले अपने नानी के घर आई थी घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़कर सड़क जाम कर दिया हालांकि जिस ट्रैक्टर से घटना हुई है उस पर एक बैनर भी लगा है जिसमें सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक बालू चलाने को लेकर आदेश है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि किसके द्वारा आदेशित है इसका जिक्र कहीं भी नहीं किया गया है। जिला खनन पदाधिकारी मेघनाथ टुडू ने बताया कि 10 जून से 15 अक्टूबर 2020 तक एनजीटी के गाइड लाइन के अनुसार नदी से बालू का उठाव करना पूरी तरह से गैरकानूनी और गलत है।उनके स्तर से बालू उठाव को लेकर किसी को अनुमति नहीं दी गई है वहीं बसंतराय प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा कोई आदेश बालू उठाव का नहीं दिया गया है।वहीं बसंतराय क्षेत्र में बैनर लगाकर उठाव गलत है।