रेड जोन से आए 41 प्रवासी मजदूर हुए सरकारी क्वॉरेंटाइन
विभिन्न राज्यों से गोड्डा पहुंचे आज 93 प्रवासी मजदूरों का गोड्डा कालेज में स्क्रीनिंग कर 41 मजदूरों को जहां सरकारी क्वॉरेंटाइन किया गया वही 52 मजदूरों को होम क्वारंटाइन हेतु उनके घर भेजा गया । सूचना के मुताबिक जिले के लिए 93 प्रवासी श्रमिक गोड्डा कॉलेज पहुंचे जहां सभी श्रमिकों का वेलकम टू होम के साथ जिला प्रशासन के द्वारा स्वागत किया। उपायुक्त किरण पासी के निर्देश पर उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्ता श्री ऋतुराज ,अनुमंडल पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ,उप निर्वाचन पदाधिकारी सह सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टूडू ,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजीव मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा, जिला खनन पदाधिकारी मेधलाल टुडू , श्रम अधीक्षक नरेंद्र कुमार, प्रोबेशन ऑफिसर विजय कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा , प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा ,अंचलाधिकारी प्रदीप शुक्ला , एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे l
एक अन्य सूचना में मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना के तहत आज जिले के सभी नौ प्रखंडों के 198 पंचायतों में 372 मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत 7317 असहाय एवम् बेसहारा, 11641 अतिगरीब, 1515 दिव्यांग एवं वृद्ध कुल मिलाकर 20473 लाभुकों को निशुल्क दोपहर का भोजन खिलाया गया । जिला जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक भोजन कार्यक्रम में 11,274 महिला और 9,199 पुरुष शामिल है l