मास्क पहनना आदत में शामिल करने के लिए जिला प्रशासन ने चलाया अभियान

0

लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार चलेगा अभियान

वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलाव के रोकथाम एवं बचाव के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना तथा नियमित अंतराल पर अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से धोना अनिवार्य है।

इसी उद्देश्य से शनिवार को जिला प्रशासन ने रणधीर वर्मा चौक सहित जिले के अन्य चौक चौराहों पर एक विशेष अभियान चलाया।

अभियान के तहत रणधीर वर्मा चौक, श्रमिक चौक, डीआरएम चौक पर विशेष अभियान चलाया गया। आते जाते दो पहिया, चार पहिया वाहनों में सवार लोगो पर निगरानी रखी गई।

विशेष अभियान में रणधीर वर्मा चौक पर सिटी एसपी श्री आर रामकुमार के साथ ग्रामीण एसपी श्री अमित रेणु एवं डीएसपी विधि व्यवस्था श्री मुकेश कुमार उपस्थित हुए।

सिटी एसपी ने बताया कि वैश्विक महामारी से बचाव तभी संभव है जब शारीरिक दूरी का पूर्णरूप से लोग पालन करेंगे एवं मास्क के इस्तेमाल को अपनी आदत में शामिल करेंगे।

उन्होंने लोगों से अपील की कि घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहने एवं शारीरिक दूरी का पालन करें। वर्तमान में जिस तरह संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है उसे ध्यान में रखकर लोगों को नियमों का सही रूप से पालन करना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी हाट बजारो में खरीदारी करने वाले लोग और व्यापारी भी मास्क पहने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है।

उन्होंने बताया इस तरह का यह विशेष अभियान लगातार चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed