डा आर लाल गुप्ता लखीसराय रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में एक्यूप्रेशर सौ फीसदी कारगर है। कजरा निवासी डा मुकेश जो तत्कालीन जमालपुर रामपुर कालोनी में अपनी ऐक्युप्रेशर क्लिनिक चलाते हैं ने एक भेंट वार्ता में उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि ऐक्युप्रेशर अपने देश भारत की चिकित्सा विज्ञान का पौराणिक विधि में शुमार है।जिसका बढ़ावा मिलनी चाहिए।डा मुकेश ने कहा कि ऐक्युप्रेशर के शै पर शरीर के महत्वपूर्ण पिनियल ग्लैण्ड को जागृत कर मेटाबॉलिज्म को स्रावित किया जा सकता है।जो सोने के बाद शरीर से निकलता है जिसके बदौलत शरीर तनाव व थकावट मुक्त होकर नई उर्जा भरने में सक्षम हो पाता है। उन्होंने कहा कि विगत 26मई को पटना में ऐक्युप्रेशर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्रि्वनी चौबे ने अपने संबोधन में कहा था कि ऐक्युप्रेशर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी भारतीय चिकित्सा विज्ञान का अंग है। जिसके लिए उन्होंने एक्युप्रेशर कालेज से ऐक्युप्रेशर प्वाईंट की मांग किया था ताकि एक्यूप्रेशर विधा को घर घर तक,जन जन तक पहुंचाया जा सके।डा मुकेश ने कहा कि कोरोना संकट में लोगों के मानसिक शक्ति को संतुलित करने के लिए भी एक्युप्रेशर की अद्भुत फायदे हैं।जिसे लोगों को अपनाने की आवश्यकता है।