विश्व रक्त दान दिवस के अवसर पर राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी के द्वारा रक्त दान महादान
मनीष रंजन की रिपोर्ट
विश्व रक्त दान दिवस के अवसर पर धनबाद में भी सामाजिक संस्थाओं के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । सामाजिक संस्था राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी के तरफ से राजेन्द्र पार्क (गोल्फ ग्राउंड के नजदीक) में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उद्घाटन उपायुक्त श्री अमित कुमार जी ने किया । कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में मरीजों की जरूरत को पूरा करने के लिए स्थानीय ब्लड बैंक एवं अस्पतालों में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आम लोगों को रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया जाता है । रक्त दान शिविर का आयोजन कई संस्थाओं के द्वारा समय-समय पर करने से ही अस्पतालों एवं ब्लड बैंकों में रक्त की कमी नहीं होती है ।
राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी के तरफ से आज के शिविर में रिकार्ड 133 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया जो आज के संक्रमण काल के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि रही । सभी रक्त दाताओं को मेमेंटोस प्रदान किया गया । रक्त दाताओं को अल्पाहार भी दिया गया ।
रक्त दान शिविर में धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा एवं झारखंड प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री अमितेश सहाय ने भी रक्त दान किया ।
राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी के तरफ से धनबाद शहर के प्रबुद्ध एवं समाजसेवी व्यक्तियों यथा धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा, सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम, कोविड 19 पीएमसीएच के डाॅ यू के ओझा, झारखंड प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ एवं जीटा के अध्यक्ष श्री अमितेश सहाय, वार्ड पार्षद श्री अशोक पाल एवं भाजपा नेता श्री मनोज मालाकार को उनके कार्यो के लिए सम्मानित किया गया । सभी को राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी के तरफ से मेमेंटोस प्रदान किया गया । आगंतुक अतिथियों ने सोसाइटी के कार्यों की सराहना की एवं रक्त दान को जिन्दगी के सर्वोत्तम दान की संज्ञा दी ।
राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी के तरफ से प्रत्येक महीने चलने वाले काय॔क्म फीड फाॅर लाइफ के अंतर्गत गरीब जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण का कार्यक्रम भी गोल्फ ग्राउंड के नजदीक किया गया । भोजन वितरण कार्यक्रम में 300 लोगों को लंच पैकेट दिया गया । राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी के तरफ से सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।