विवाह मंडप एवं स्कूलों में अग्निशामक यंत्र की सुविधा हेतु मुख्यमंत्री को पत्र
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे झारखंड प्रदेश एवं धनबाद शहर के विवाह हाॅल एवं स्कूल में अभी किसी भी तरह की गतिविधियां पूरी तरह से बंद है । धनबाद शहर सहित झारखंड प्रदेश में इन सभी भीड़ वाले सार्वजनिक क्षेत्र में अग्निशामक यंत्र की सुविधा नहीं के बराबर होती है विशेष कर सरकारी स्कूलों में नहीं लगा होता है । आज इसी सिलसिले में मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कुमार मधुरेन्द सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को एक पत्र लिखा है जिसमें धनबाद जिले के कई विवाह स्थलों एवं विधालयों में अग्निशामन यंत्र नहीं लगा है जिससे किसी भी तरह के आपातकाल की स्थिति पैदा होने पर स्थिति विपरीत हो जायेगी और जान माल की क्षति हो जायेगी। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि इसे आवश्यक समझ कर जल्द से जल्द सर्वे कराकर अग्निशामक यंत्र को लगाने का आदेश दें।
कुमार मधुरेन्द सिंह ने इस पत्र की प्रतिलिपि नगर विकास सचिव, झारखंड सरकार, प्रधान सचिव मुख्यमंत्री ,झारखंड, धनबाद उपायुक्त एवं धनबाद विधायक को भी ई-मेल किया है ।