मिशनरीज ऑफ चैरिटी मे द्वारा बालगृह में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण
गोड्डा कार्यालय
संरक्षण इकाई बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड ने मेहरमा प्रखंड स्थित मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी सौरिचकला द्वारा संचालित बालगृह में मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण किया। संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र ने बताया कि किशोर न्याय बोर्ड के प्रदीप सिंह, बाल कल्याण समिति अध्यक्षा श्रीमती कल्पना झा, सा0 स्वा0 केंद्र मेहरमा के डॉ राजकुमार एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी रितेश कुमार संरक्षण पदाधिकारी ;संस्थागत विकास चंद्र एवं विधि सह पर्यवेक्षिका पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने बालगृह भ्रमण कर बच्चों के स्वास्थ्य का जायजा लिया। इस दौरान कोविड 19 के मद्देनजर न्यायपालिका आदि अन्य जगहों से जारी एडवाइजरी एवं निर्देशों के अनुपालन का जायजा लिया एवं आवश्यक सुझाव दिया। बताया गया कि इस मौके पर मास्क, हैण्डवाश, सैनिटाइजर आदि वितरण करते हुए उसके उपयोग करने की जानकारी दी गई। निरीक्षण दल ने मौके पर उपस्थित संस्था की सीनियर सिस्टर फ्लोरेंस एवं शिशु भवन प्रभारी सिस्टर एल्मा को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी बाहरी लोगों को बच्चों के संपर्क में नहीं आने देने की जानकारी दी।