लखीसराय में बाइपास पथ का पूरा हुआ सपना, किसानों को मिला कुंदर बराज
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
बाइपास पथ का पूरा हुआ सपना, किसानों को मिला कुंदर बराज
लखीसराय । मंगलवार का दिन लखीसराय जिलावासियों के लिए खास रहा। वर्षों से लखीसराय में बाइपास पथ का जो सपना संजोए था, पूरा हो गया। वहीं जिले के नक्सल प्रभावित चानन और सूर्यगढ़ा प्रखंड की एक बड़ी आबादी को कुंदर बराज का तोहफा मिला। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए जिले की दो बड़ी परियोजना 146.31 करोड़ की लागत से बना लखीसराय बाइपास पथ और लोअर किऊल नदी घाटी सिचाई योजना के तहत किऊल नदी पर 146.25 करोड़ की लागत से बने कुंदर बराज के अलावा 54.89 करोड़ की लागत से सूर्यगढ़ा प्रखंड की चार अन्य सिचाई योजनाओं का समेकित तरीके से उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की लाइव वेबकास्टिग की गई थी। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने जिले के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार, सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव, एमएलसी संजय प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा, डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी, एसपी सुशील कुमार की मौजूदगी में योजना शिलापट्ट का अनावरण किया। उद्घाटन समारोह के दौरान सांसद ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ऑनलाइन संवाद करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। सांसद ने मुख्यमंत्री से पूर्व की घोषणा को याद दिलाते हुए बड़हिया-खुटहा होते हुए मालपुर, वलीपुर, मोहनपुर से किऊल नदी पर बने सुरजीचक पुल होते हुए एनएच 80 तक स्टेट हाइवे सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति देने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान सांसद के अनुरोध को स्वीकार करते हुए कहा कि पथ निर्माण विभाग द्वारा बड़हिया से खुटहा होते दियारा की 23 किलोमीटर लंबी सड़क का 50 करोड़ की लागत से पथ निर्माण ने डीपीआर तैयार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने इस पथ का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बाइपास और कुंदर बराज परियोजना को पूरा कराने में सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का सराहनीय योगदान बताते हुए सांसद के साथ-साथ पथ निर्माण विभाग एवं जल संसाधन विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। इस मौके पर सांसद ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही इन दोनों परियोजना का शिलान्यास 22 मई 2013 को किया था और उन्हीं के द्वारा उद्घाटन भी किया गया है। यह जिला वासियों के लिए गौरव और खुशी की बात है। सांसद ने कहा कि समस्त जिला वासियों के लिए खुशी का दिन है कि बाइपास पथ का जो सपना उन्होंने देखा था आज पूरा हो गया। कुंदर बराज के निर्माण से चानन और सूर्यगढ़ा प्रखंड के किसानों की सिचाई की समस्या दूर हो गई। इसके लिए हम मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हैं।
राजकीय पथ की घोषणा से दियारा वासियों में हर्ष
राजकीय पथ की घोषणा से दियारा वासियों में हर्ष
यह भी पढ़ें
लखीसराय के लोगों के लिए बाइपास सड़क ड्रीम प्रोजेक्ट 22 मई 2013 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखीसराय आकर बाइपास सड़क निर्माण कार्य का कार्यारंभ किया था।
16 जून 2020 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑनलाइन उद्घाटन किया गया।
वही सूर्यगढ़ा के माननीय विधायक प्रहृलाद यादव ने कहा कि स्थलीय प्रोटोकॉल का उपयोग नहीं किया गया।