अवैध शराब कारोबारी कजरा पुलिस के हत्थे चढ़ा
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
शराब का निर्माण,शराब बेचना अथवा इसका कारोबार करना बिहार में पुरी तरह अबैध है, बाबजूद इसके कुछ लोग चंद पैसों के चलते शराब से दुसरे का सेहत तो ख़राब करते हीं हैं साथ ही खुद भी गैर कानूनी काम के लिए एक न एक दिन पकड़े जाते और जेल की हवा खानी पड़ती हैं। कजरा पुलिस ने बुधवार को तीन अबैध शराब कारोबारीयों को भारी मात्रा में महुआ शराब के साथ धर दबोचने में सफलता मिली।इस बाबत जानकारी देते हुए कजरा थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि श्रीकिसुन कोडासी निवासी तकदीर कोड़ा एवं रेखा देवी के अलावे सहमालपुर निवासी बिरजू कुमार को कुल मिलाकर नब्बे लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें बिहार मद्ध निषेध 2018 की संशोधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए लखीसराय जेल भेज दिया गया।