जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद अवैध बालू का धंधा बेरोकटोक जारी
गोड्डा कार्यालय
जिला प्रशासन के तमाम प्रयास के बावजूद जिले में अवैध बालू का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मालूम हो कि गत दिनों उपायुक्त किरण पासी द्वारा लगातार कई बैठकें आयोजित कर पदाधिकारियों को अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया गया था वही पुलिस अधीक्षक द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी में भी पुलिस पदाधिकारियों को खास तौर पर बालू के अवैध खनन और परिवहन पर सख्त रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया था लेकिन जिला प्रशासन के तमाम प्रयास के बावजूद जिले के विभिन्न प्रखंडों से लेकर जिला मुख्यालय में भी सरेआम यह धंधा बेरोकटोक जारी है। बताया जाता है कि कतिपय पुलिस पदाधिकारी और बालू माफिया के सांठगांठ के कारण प्रशासन के नाक के तले आज शहर के कई जगहों पर ट्रेक्टर पर लदे अवैध बालू की ढुलाई से एक तरफ जहां प्रशासन के आदेश को धज्जी उड़ाई जा रही है वही बालू माफिया नदियों का दोहन कर मालामाल हो रहे हैं।