निबंधन शिविर में उमड़ी मजदूरों की भारी भीड़
गोड्डा कार्यालय
पथरगामा प्रखंड मुख्यालय में चल रहे मजदूर निबंधन शिविर के तीसरे दिन सीमा सड़क संगठन में काम करने हेतु निबंधन कराने हेतु श्रमिकों की भारी भीड़ देखी गई । इस दौरान कर्मियों की कमी के कारण तथा सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर श्रमिकों की लंबी लाईन के कारण निबंधन कराने वाले मजदूर कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे थे। पथरगामा संवाददाता के अनुसार मजदूरों का निबंधन करने हेतु महज दो श्रमिक मित्र क्रमशः जयप्रकाश यादव और श्रवण कुमार साह के ही रहने के चलते निबंधन में विलंब हो रहा था। निबंधन कराने वालों में चिलरा, चैनपुर, काला डुमरिया, माल रामपुर, सोनारचक, सिंघेयडीह आदि गाॅव के मजदूर शामिल थे।निबंधन कराने वाले मजदूरों में प्रवासी मजदूरों की संख्या ज्यादा थी।श्रमिक मित्र का कहना था कि हम लोगों के लिए सरकार के द्वारा नाश्ता पानी का कोई व्यवस्था नहीं किया गया है।सुबह से शाम तक लगातार निबंधन हेतु लाईन में रहने से खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है जबकि सरकार और प्रशासन द्वारा उनके लिये किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है।