रक्तदान हर तीन महीने में
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे वक्त ने आम लोगों को भी एक भय सा माहौल महसूस हो रहा है । ऐसे में भी कई लोग दूसरों की जिन्दगी को बचाने के लिए रक्त दान स्वेच्छा से करते हैं । आज इसी सिलसिले में सर्वमंगला नर्सिंग होम में भर्ती मरीज श्रीमती सुलेखा कुमारी जिन्हें हीमोग्लोबिन बहुत कम हो जाने की वजह से तत्काल एक यूनिट ब्लड A निगेटिव जो बहुत कम लोगों में पाया जाता है को धनबाद के रक्तवीर श्री पुनीत चौधरी जी ने एक यूनिट ब्लड की जरूरत को पूरा किया । A निगेटिव ब्लड धनबाद के किसी भी ब्लड बैंक में पिछले दो दिनों से उपलब्ध नहीं था। श्री पुनीत चौधरी धनबाद के प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं और हर तीन महीने में रक्त दान करते हैं । श्री पुनीत चौधरी जी का कोरोना महामारी के विषम परिस्थिति में रक्त दान करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच ब्लड ग्रुप के प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया।