कॉमर्सियल माइनिंग के लिए नीलामी के खिलाफ मजदूर संगठनों ने किया कोयला भवन के समक्ष प्रदर्शन

0

date-18 June 20 dist- Dhanbad state-Jharkhand subject-Natioanl Caption: Members of 5 trade union (Joint front) stage a dharna against auction process of coal blocks for commercial mining at Bharat Cocking Coal Ltd ( BCCL ) in Dhanbad on Thursday. Pix: Chandan Paul J.C.Mallik Road, Hirapur Dhanbad-826001 09431162737,7004043418 Dhanbad (Jharkhand) India

चंदन पाल

प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने नही किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

कॉमर्सियल माइनिंग के खिलाफ धनबाद में बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के समक्ष विभिन्न मजदूर संगठनों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया जिसमें पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक,बच्चा सिंह,ए के झा सिद्धार्थ गौतम समेत कई ट्रेड यूनियन के नेताओं ने शिरकत किया और केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

वही मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ,ए के झा  एवं बच्चा सिंह  ने कहा कि केंद्र सरकार ने कमर्शियल माइनिंग का फैसला मजदूर हित मे नही है।आज केंद्र सरकार कोल इंडिया के तमाम खदानों की नीलामी कॉमर्सियल माइनिंग के लिये कर रही है उसी के विरोध में आगामी 2 जुलाई चार दिवसीय राष्ट्रवयापी हड़ताल का कॉल किया गया है।इसमें सभी मजदूर संगठनों का सहयोग मिल रहा है।

लेकिन प्रदर्शन के दौरान एक अहम बात देखने को यह मिली कि  नेताओं ने सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया।इससे पूर्व गोविंदपुर प्रखंड के बरवाअड्डा में विधायक इंद्रजीत महतो पर सामाजिक दूरी का पालन नही करने पर जिला प्रशासन ने कार्यवाई की थी जिसमे उन्हें बेल लेना पड़ा था।

धनबाद : भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन के बैनर तले कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को नगर निगम कार्यालय पहुंच कर नगर आयुक्त से मुलाकात किया। जिसमें पिछले दिनों यूनियन द्वारा दिया गए 15 सूत्री मांगो पर चर्चा की गई। साथ ही नगर निगम के मजदूरों और कर्मियों के लिए सातवां वेतन लागू करने तथा कोरोना काल में नगर निगम कर्मियों द्वारा कई इलाकों में काम किए जाने की वजह से संभावित संक्रमण के खतरे को देखते हुए मेडिकल कैंप और मजदूरों की जांच कराने को लेकर बात हुई। जिसके बाद कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा ने मीडिया को बताया कि उनकी नगर आयुक्त से काफी सकारात्मक बातें हुई। नगर आयुक्त ने सभी मामलों में पहल करने की बात कही है। श्री सिन्हा ने बताया कि कई मुद्दों को निपटारा कराने के लिए जरूरत पड़ने पर नगर विकास सचिव से भी बात की जाएगी। मौके पर यूनियन के कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed