उपायुक्त ने की भू अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षा
तोपचांची थाना के सामने से कबाड़ वाहनों को किया जाएगा शिफ्ट
लोयाबाद के विद्युत कार्यालय और पोस्ट ऑफिस को शिफ्ट करने का दिया निर्देश
उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशपुर को बीसीसीएल देगा जमीन
वोयन्ट्स सोल्यूशन को दिया वैल्यूअर अपोइंट करने का निर्देश
उपायुक्त श्री अमित कुमार की अध्यक्षता में भू अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गई।
एनएच-2 की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि भू अर्जन कार्यालय में कैंप लगाकर रैयतों का भुगतान सुनिश्चित करें। संरचना के डीमोलिशन में उत्पन्न होने वाली बाधाओं को दूर करें। उन्होंने कहा वैसे रैयत जो मुआवजा का भुगतान होने के बाद भी डीमोलिशन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं वहां दंडाधिकारी व फोर्स की व्यवस्था करके डिमोलिशन सुनिश्चित करें। उन्होंने बाघमारा के अंचल अधिकारी को 25 जून से पहले रैयतों को भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
एनएच – 32 की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड ने जितने भूखंड का मुआवजा ले लिया है उस भूखंड को वे तुरंत एनएच को सड़क चौड़ीकरण के लिए सुपुर्द करें। उपायुक्त 25 जून से पहले रैयतों को मुआवजा का भुगतान करने का निर्देश दिया। साथ ही 2 मौजा में 1.5 एकड़ भूखंड को क्लियर करने, डिमोलिशन के कार्य को गंभीरता से पूरा करने तथा 30 जून से पहले अधिकतम भूखंड एनएच-32 को सुपुर्द करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने गोविंदपुर – टुंडी रोड तथा गोविंदपुर – महुदा तक सड़क निर्माण की भी समीक्षा की।
तोपचांची थाना के सामने से कबाड़ वाहनों को किया जाएगा सिफ्ट
बैठक के दौरान एनएच-2 के पदाधिकारियों ने बताया कि तोपचांची थाना के सामने सड़क पर बड़ी संख्या में कबाड़ वाहनों को रखा गया है जो सड़क चौड़ीकरण में बाधा उत्पन्न कर रहा है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि सभी वाहनों को जिला परिषद की जमीन पर शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने तोपचांची थाना की बाहरी बाउंड्री वॉल का पहले निर्माण करने और उसके बाद वर्तमान बाउंड्री वॉल को हटाने का निर्देश दिया।
लोयाबाद के विद्युत कार्यालय और पोस्ट ऑफिस को शिफ्ट करने का दिया निर्देश
उपायुक्त ने एनएच 32 पर स्थित लोयाबाद विद्युत ऑफिस को नए भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार पोस्ट ऑफिस को भी शीघ्र शिफ्ट करने का निर्देश दिया। एनएच 32 के अधिकारियों ने बताया कि लोयाबाद में विद्युत कार्यालय का नया भवन बनकर तैयार है। लेकिन अज्ञात कारणों से विभाग नए भवन में शिफ्ट नहीं तर रहा है।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशपुर को बीसीसीएल देगा जमीन
बैठक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशपुर का भी मामला उठा। एनएच 32 के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल को 34.16 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया है। फिर भी स्कूल भवन को खाली नहीं किया जा रहा है। इस पर उपायुक्त में बीसीसीएल को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित बीसीसीएल के प्रतिनिधि ने कहा कि स्कूल के पीछे में बीसीसीएल द्वारा जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।
वोयन्ट्स सोल्यूशन को दिया वैल्यूअर अपोइंट करने का निर्देश
गोविंदपुर से महुदा तक सड़क निर्माण में वोयन्ट्स सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को कंसल्टेशन के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। बैठक में जब उनसे डीमार्केशन और उसकी वैल्यू के बारे में पूछा गया तो कंपनी के प्रतिनिधि उत्तर देने में असफल साबित हुए। उपायुक्त ने प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाते हुए तुरंत वैल्यूूूअर अपोइंट करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त श्री अमित कुमार, उप विकास आयुक्त श्री बाल किशुन मुंडा, ग्रामीण एसपी श्री अमित रेणु, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, उप समाहर्ता भूमि सुधार श्री सतीश चंद्र, अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम, सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दास, सभी अंचल अधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, एनएचएआइ (पीआईयू) के परियोजना निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एमपीएल, बीसीसीएल के प्रतिनिधि तथा अन्य लोग उपस्थित थे।