सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए व्यवसायी व्यवसाय करते हुए
मनीष रंजन की रिपोर्ट
वैश्विक महामारी कोविड 19 की वजह से पूरा देश लाॅकडाउन था। लाॅकडाउन पीरियड से धीरे-धीरे अनलाॅक करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी । अनलाॅक फेज में सभी तरह की दुकानों को खोलने की अनुमति पूरे देश में मिल गयी थी लेकिन झारखंड सरकार ने प्रदेश में सभी तरह के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी । आज दिनांक 19-06-2020 से कपड़े ,जूते की दुकानों के खोलने का आदेश आने के बाद सभी व्यवसायियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई । पार्क मार्केट, हीरापुर, बैंक मोड़, पुराना बाजार, सरायढेला, झरिया सहित धनबाद नगर निगम के क्षेत्रों में दुकानों के खुलने से बाजारों में चहल पहल बढ गई । तीन महीने से बंद दुकानों में खरीदारी करने के लिए भी ग्राहकों का आना शुरू हो गया है । सभी व्यवसायियों ने कोरोना संक्रमण काल में जारी गाइडलाइन के अनुसार मास्क पहनकर हाथों को सैनिटाइज करते हुए सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए अपने व्यवसाय को संचालन करने की बात कही है । कई प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को थर्मल स्क्रीनिंग कर प्रवेश करने के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है । सभी ग्राहकों का मोबाइल नंबर भी नोट किया जा रहा है जो सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है ।