गोड्डा में घूस लेते अंचल कार्यालय का प्रधान लिपिक गिरफ्तार

0

गोड्डा कार्यालय     

जिले के बोआरीजोर प्रखंड के अंचल कार्यालय  में पदस्थापित प्रधान लिपिक शंभू मंडल को आज भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता की टीम ने वंशावली बनाने के नाम पर एक व्यक्ति से तीन हजार रूपये घूस लिये जाने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिए जाने की सूचना मिली है।  बताया जाता है बोआरीजोर प्रखंड अंर्तगत राजाभिठा थाना क्षेत्र के कुसुम घाटी पंचायत के बाबू मालतो से उक्त लिपिक द्वारा वंशावली बनाने के नाम पर दस हजार रुपया घूस देने की मांग की गई थी जिसकी लिखित शिकायत आवेदक ने लिखित रूप भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो दूमका को दी थी।बताया गया कि आवेदक के लिखित प्रतिवेदन के बाद  बाद पुलिस उपाधीक्षक जोना योगेन्द्र र्मूर्मू के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक दूमका थाने में मामला दर्ज किये जाने के बाद आज प्राथमिकी अभियुक्त शंभु मंडल प्रधान लिपिक को आवेदक द्वारा बतौर घूस के रूप में तीन हजार रूपया दिए जाने के क्रम में टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपाधीक्षक सीरील मरांडी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।  फिलहाल गिरफ्तार लिपिक को टीम द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद दुमका ले जाए जाने की सूचना मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed