केसीसी ऋण हेतु सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक हुई
गोडडा 19 जून
संवाददाता
पथरगामा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पथरगामा शाखा में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के अधिक से अधिक लाभुकों को केसीसी ऋण से आच्छादित करने हेतु प्रखंड के तमाम 13 बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि अंचल कार्यालय से जमीन का सत्यापन करा कर दिए गए आवेदन पर किसानों को केसीसी ऋण मुहैया कराना है।बकाया केसीसी ऋण वालों को बकाया राशि जमा करने हेतु प्रेरित करने की बात भी कही गई।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद, अग्रणी जिला प्रबंधक आर के द्विवेदी, वित्तीय साक्षरता प्रबंधक इंडियन बैंक अनूप कुमारए एसबीआई बरमसिया शाखा प्रबंधक जी एन कश्यपए पथरगामा एसबीआई शाखा प्रबंधक मृत्युंजय कुमार सिंह, पथरगामा इलाहाबाद बैंक प्रबंधक संदीप कुमार, बैंक ऑफ इंडिया पथरगामा प्रबंधक आलमगीर, जेएसएलपीएस के सुरैया,पूजा कुमारी सहित तमाम बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।