सांप काटने पर इलाज से रोगी का बचना संभव -उपायुक्त
गोड्डा कार्यालय
उपायुक्त किरण पासी ने जिले में सापों को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों पर आज अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि सांप काटने पर अक्सर लोग ओझा के पास चले जाते हैं लेकिन ओझा गुनी तथा झाड़-फूंक के बजाय पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की सलाह दी ताकि सही समय पर सही इलाज हो सके। कहा कि इस तरह के मामले पर लोग ओझा गुनी के चक्कर में पड़ जाते हैं जिसके कारण जान पर खतरा पैदा हो जाता है लेकिन सांप काटने का इलाज सरकारी अस्पतालों में संभव है। उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि अगर कहीं सांप काटने की घटना हो जाती है तो इससे डरने के बजाय निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाकर इसका समुचित इलाज कराएं।उपायुक्त ने बताया कि अमूमन जून से सितंबर के बीच सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इस मौसम में बारिश से सापों के बिल में पानी भरने से वह बाहर निकल आते हैं और फूस, लकड़ी के ढेर, पेड़, खेत और झोपड़ियों में सांप शरण ले लेते हैं। कहा कि ऐसी स्थिती में साप अगर काट ले तो झाड़.फूंक में समय गंवाने से बेहतर है कि तुरंत मरीज को तुरंत अस्पताल में भर्ती करें ताकि समय रहते मरीज सही उपचार के बाद ठीक हो सके।