बोर्ड की बैठक मे जल नही तो जलकर बंद हो:- प्रीतम गाडिया

0

तीन महीने का होल्डिंग एवं ट्रेड टैक्स माफ करने की मांग
नगर परिषद कार्यालय में आज
नगर परिषद की बैठक नगर अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई l बैठक में वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने विभिन्न मुद्दों को उठाया जिसमें सर्वप्रथम कोरोना महामारी को देखते हुए होल्डिंग टैक्स को को 3 महीने के लिए जनता को राहत देने की मांग की गई जहां वार्ड पार्षद की मांग पर उपाध्यक्षा वेणु चौबे के अलावा सभी पार्षदों ने भी अपनी सहमति प्रदान की। श्री गाडिया ने कहा कि पेयजल व्यवस्था अब तक दुरुस्त नहीं हुई है इसलिए जल कर शुल्क को अविलंब बंद किया जाए औरत पूर्व में बोर्ड में लिए गए प्रस्ताव पर कार्य होने के बाद ही किसी नई प्रस्ताव को बोर्ड में लाए जाने की बात कही गई lपार्षद ने कहा कि विगत 2 वर्षों का आय एवं व्यय का लेखा जोखा बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाए जहां कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही सभी पार्षदों को लेखा जोखा की प्रति उपलब्ध करा दी जाएगी l बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा अध्यक्ष की सहमति से मेला मैदान जैसे ऐतिहासिक जगह पर दुकान बनाने का प्रस्ताव बोर्ड में लाया गया जहां पार्षद गाडिया ने बोर्ड को बताया कि यह ऐतिहासिक मेला स्वतंत्रता के समय से लगाया जा रहा है इसलिए मेला मैदान की छेड़छाड़ विभाग द्वारा नहीं की जाए l इस मांग पर कार्यपालक अधिकारी के द्वारा वोटिंग करवाया गया जहां वोटिंग के दौरान केवल 6 पार्षदों ने अपनी सहमति दी l जानकारी के मुताबिक पार्षदों ने इस प्रस्ताव को रद्द करने का प्रस्ताव बोर्ड मे पारित करने को कहा। बैठक में नगर क्षेत्र की लाईट अब तक नही लगाने के लिए कंपनी पर कार्रवाई करने की मांग के साथ नगर की लाईट की मरम्मत कराने की भी मांग की गई । बैठक के बाद
अंत मे शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नगर परिषद के सदस्यों के द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया।
बैठक मे मो0 आलम,तालिब हुसैन,प्रीतम गाडिया, गुणानंद झा, सोनी देवी,स्विटी सिन्हा,उषा देवी, साहिल मेहरा,दिलीप साह,पिंकी देवी,शकिला बेगम, वैद प्रताप ठाकुर ,शमशेर अंसारी,मो0 ईदरिश एवं बैगम जन्नती के साथ सिटी मैनेजर मुर्तजा और कर्मी भास्कर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *