चीन के द्वारा निर्मित सामानों का बहिष्कार करें
गोड्डा कार्यालय
पूर्वी लद्दाख के एक्चुअल लाइन ऑफ कंट्रोल में चीन के सेना के साथ हुए झड़प में शहीद हुए वीर जांबाज जवानों के प्रति राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के पदाधिकारियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की l मंच के प्रदेश अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल, महामंत्री प्रकाश पटवारी,संगठन मंत्री प्रीतम गाडिया, मुख्यालय महामंत्री दीपेश निराला और प्रवक्ता संजय सर्राफ ने देशवासियों से निवेदन किया है कि जिस प्रकार इंडियन आर्मी देश के बॉर्डर में लड़ रही है, भारत सरकार चीन को मुंहतोड़ जवाब दे। कहा कि उसी प्रकार देश का प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि हम भी चीन को गोली का जवाब बटुवे से दें और चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं का पूर्णतः बहिष्कार करें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में चीन निर्मित सामान नहीं खरीदें और ना तो उसका उपयोग करें । कहा की चीन ने हमें दोहरा नुकसान पहुँचाया है पहले चीन के द्वारा फैलाए गए कोरोना वायरस से देशवासी महामारी का दंश झेल रहे हैं, देश में हजारों मौत हो चुकी है और द्वितीय दो दिन पहले हुए चीन के कायराना हमले में हमारे भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए हैं।
चीन के उक्त कुकृत्य का राष्ट्रीय सनातन एकता मंच घोर निंदा करती है।