बादलों के कारण धनबाद से नही दिखा सदी का दुर्लभ सूर्य ग्रहण ।

0


आज का यह सूर्य ग्रहण 55 साल बाद दिखा एवं इस तरह का अगला सूर्य ग्रहण 19 साल बाद यानी 2039 में दिखेगा


2020 साल का पहला सूर्य ग्रहण रविवार को सुबह 10:30 से लेकर 2:04 बजे तक रहा लेकिन इस 3 घंटे 34 मिनट में बादलों के कारण इस खगोलीय घटनाक्रम को नहीं देखने को मिला । यह सूर्य ग्रहण विशेष इसलिए था क्योंकि सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा इस प्रकार से आ गया कि सूर्य का रिंग पृथ्वी से दिखता, खगोल शास्त्रियों ने इसे रिंग ऑफ फायर का नाम दिया है । अब इस तरह के खगोलीय घटनाक्रम की पुनरावृत्ति की पुनरावृत्ति 55 साल बाद ही दिखेगा।

IIT ISM के प्रोफेसर धीरज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्यामितीय आकार एवं सूर्य ग्रहण पर अध्ययन के लिए टेलीस्कोप निकाला गया है, किंतु बादल रहने के कारण पूर्ण रूप से इसे टेलिस्कोप के द्वारा नहीं देखा के द्वारा नहीं देखा जा सका , सूर्य ग्रहण के दौरान बादल छटने पर कुछ कुछ दृश्य देखे जा सके।
धनबाद से चंदन पाल की सूर्य ग्रहण पर विशेष रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *