भारतीय एकता शेर सेना के सदस्यों द्वारा जांबाज सैनिकों को श्रद्धांजलि

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

चीन की नापाक हरकतों की वजह से पिछले दिनों पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय सेना के कर्नल सहित बीस जांबाज सैनिकों के शहादत को भारतीय एकता शेर सेना के संस्थापक श्री रंजन गुप्ता एवं सदस्यों ने रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर मोमबत्तियाँ जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने एक स्वर में चीन के कायरता पूर्ण हरकतों की भतर्षणा की। सभी उपस्थित लोगों ने चीन के सामानों के बहिष्कार करने की भी शपथ ली एवं लोगों को भी बहिष्कार करने की अपील की गई । भारतीय एकता शेर सेना के संस्थापक श्री रंजन गुप्ता ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से चीन के साथ किसी भी तरह की सहानुभूति नहीं दिखाने की अपील की है ।
आज सूर्य ग्रहण की वजह से पिछले पचास दिनों से चला आ रहा भोजन वितरण का कार्यक्रम शाम में हुआ। आज 51 वें दिन भोजन वितरण कार्यक्रम में लोगों ने आकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं जांबाज सैनिकों की याद में दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई । आज के कार्यक्रम में संस्थापक श्री रंजन गुप्ता, श्री मृत्युजंय कुमार, श्री रवींद्र कुमार सिंह, श्री श्याम महतो, श्री रंजन प्रसाद एवं श्री सोनु कुमार उपस्थित थे । जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण का कार्यक्रम अभी लगातार जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed