बाघमारा के तेतुलिया में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग

0

प्राथमिक विद्यालय तेतुलिया से कार्य करेगा कंट्रोल रूम

आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने बाघमारा प्रखंड के तेतुलिया 1 पंचायत के तेतुलिया में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने का आदेश दिया है।

साथ ही आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तथा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए श्री राना रंजय सिंह 9470172188, डॉ मनीष कुमार 9835213689, श्री अभिषेक कुमार 7766996651, श्री मोहन मंडल 8340398786 एवं श्री उपेंद्र कुमार 9334726177 को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

प्राथमिक विद्यालय तेतुलिया से कार्य करेगा कंट्रोल रूम

श्री गुलजार अंजुम, कार्यपालक दंडाधिकारी 7991184956 कंट्रोल रूम के प्रभारी है। उनको सहयोग करने के लिए श्री विनोद कुमार पांडे 8709914231, श्री पी.के. सिंघा 9430775859 तथा श्री महावीर महथा 8809264262 कंटेनमेंट जोन के लोगों की सहायता करने के लिए 24 x 7 उपलब्ध रहेंगे।

कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री अनिल कुमार के प्रभार में टीम का गठन किया है। साथ ही होम या इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, क्षेत्र का सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई करने के लिए टीम का गठन किया गया है। उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत लोगों में आरोग्य सेतु एप उपयोग करने के लिए इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिया है।

बाघमारा प्रखंड के तेतुलिया 1 पंचायत के तेतुलिया में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति के घर को एपी सेंटर चिह्नित किया गया है।

एपी सेंटर के पूरब में तंदादरी नीमतल्ला रोड, पश्चिम में नाला, उत्तर में बीसीसीएल क्वाटर, दक्षिण में परती जंगल तक कंटेंटमेंट जॉन का निर्माण किया गया है।

एपी सेंटर के पूरब में डायमंड तेतुलिया, पश्चिम में एनएच-32, उत्तर में मायाडीह मौजा, दक्षिण में तंडावाड़ी तक बफर जोन का निर्माण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed