डिगवाडीह 10 नंबर के न्यू बीसीसीएल कॉलोनी में अपर समाहर्ता के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग

0

न्यू बीसीसीएल कॉलोनी डिगवाडीह से कार्य करेगा कंट्रोल रूम

आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने धनबाद नगर निगम के वार्ड 48 के डिगवाडीह 10 नंबर के न्यू बीसीसीएल कॉलोनी में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने का आदेश दिया है।

साथ ही आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तथा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए श्री अरुण कुमार दास 9939591427, श्री सुनील कुमार 9431314338, श्री अमित खालको 9431135812, सुश्री मीना मिंज 9304477909 एवं श्री सुभाष सिंह मुंडा 9304865345 को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

न्यू बीसीसीएल कॉलोनी डिगवाडीह से कार्य करेगा कंट्रोल रूम

श्री श्यामलाल मांझी 6204577824, अंचल निरीक्षक झरिया कंट्रोल रूम के प्रभार में रहेंगे। श्री दीपक कुमार 8409174730, श्री केशव रविदास 9122100055 तथा श्री बिश्वजीत मांझी 9939816636 कंटेनमेंट जोन के लोगों की सहायता करने के लिए 24 x 7 उपलब्ध रहेंगे।

कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम के प्रभार में टीम का गठन किया है। साथ ही होम या इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, क्षेत्र का सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई करने के लिए टीम का गठन किया गया है। उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत लोगों में आरोग्य सेतु एप उपयोग करने के लिए इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिया है।

धनबाद नगर निगम के वार्ड 48 के डिगवाडीह 10 नंबर के न्यू बीसीसीएल कॉलोनी में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति के घर को एपी सेंटर चिह्नित किया गया है।

एपी सेंटर के पूरब में खाली जमीन, पश्चिम में टाटा कॉलोनी, उत्तर में बीसीसीएल क्वाटर, दक्षिण में बीसीसीएल क्वाटर तक कंटेंटमेंट जॉन का निर्माण किया गया है।

एपी सेंटर के पूरब में खाली जमीन, पश्चिम में टाटा कॉलोनी, उत्तर में बीसीसीएल क्वाटर, दक्षिण में बीसीसीएल क्वाटर तक बफर जोन का निर्माण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *