अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं सावधान और सतर्क रहने की जरूरत -उपायुक्त गोड्डा कार्यालय

0

उपायुक्त किरण पासी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में गोड्डा जिला अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एकाएक वृद्धि हुई है ऐसे में जिलावासी अपने घरों से बाहर निकलते समय चेहरे और नाक को अच्छे से मास्क या रूमाल से ढंक कर रखें। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच दो से चार मीटर तक की दूरी बना कर रहें। सबसे महत्वपूर्ण स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखते हुए अपने हाथो को थोड़े समय के अंतराल पर साबुन या हैंडवॉश से अवश्य धोएं। कोरोना को लेकर साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए बेवजह अपनी आंख, नाक या मुंह को हाथों से न छुएं। तंबाकू, गुटखा व धूम्रपान का उपयोग न करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना संक्रमण को लेकर किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दे और ना ही किसी को घबराने या पैनिक होने की जरूरत है। फिर भी जहां तक हो सके सभी को अपने स्तर से एहतियात बरतना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *