कृषि मंत्री ने किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया
गोड्डा कार्यालय
राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख आज पोड़ैयाहाट प्रखंड के सरैयाहाट प्रखंड मुख्यालय में किसानों के बीच धान के बीज का वितरण किया । इस मौके पर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव भी मौजूद थे । कार्यक्रम में मंत्री पत्रलेख ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों को हर संभव मदद करने के प्रयास में जुटी है ।उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार उन्हें आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है ।इस मौके पर मंत्री ने बनियारा गांव समेत कुल चार लैंप्स में किसानों के बीच धान के बीज का वितरण कर बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के बीच दस-दस किलो खाद्यान्न का वितरण किया । मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने मंत्री श्री पत्रलेख से पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के लगभग सौ गाॅवों को मिल्क रूट से जोड़ने , कोल्ड स्टोरेज को चालू करने ,सरैयाहाट में टोमेटो सॉस निर्माण उद्योग खोलने और ,किसानों के लिए डीप बोरिंग करने की मांग की जहां मंत्री ने किसानों को आश्वस्त करते हुए उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर मंत्री श्री पत्रलेख एवं कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव का किसानों एवं उपस्थित जनसमूह ने जोरदार स्वागत किया।