भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 67 वी पुण्यतिथि धूमधाम से संपन्न
बासुकीनाथ संवाददाता
प्रखर राष्ट्रवादी एवं अखंड भारत के समर्थक रहे भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 67 वीं पुण्य तिथि भाजपा ने बलिदान दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बासुकीनाथ सहारा एवं जरमुंडी मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने स्वतंत्र भारत में परमिट राज के विरोधी रहे महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका को उल्लेखनीय बताया। भाजपाइयों ने धारा 370 और 35ए को हटाकर श्यामा प्रसाद को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है। राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रबल समर्थक रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक देश में दो निशान दो विधान एवं दो प्रधान के मुखर विरोधी थे। मौके पर गौरव कांत प्रसाद, स्वरूप सिन्हा, संदीप पांडे, रविकांत मिश्रा, सुभाष राव शैलेश राव विशंभर राव कार्तिक राव बैजनाथ पांडे सुनीता देवी अनूप कुमार मुरलीधर मंडल मनोरमा देवी जगदीश दास सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।