इंटरसेप्टर वाहन से झारखंड मोड़ में चलाया गया विशेष अभियान
35 चालकों के विरुद्ध की गई मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश बी वारियर और जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव के निर्देश पर बुधवार को झारखंड मोड़ के समीप इंटरसेप्टर वाहन से विशेष अभियान चलाया गया।
परिवहन विभाग की इकाई सड़क सुरक्षा सेल (पी.आई.यू), यातायात पुलिस, भूली ओपी द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था श्री मुकेश कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर सड़क मार्ग पर निर्धारित गति सीमा से ज्यादा तेज गति एवं बिना हेलमेट – सीटबेल्ट के वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम (2019) के नियमों के उलंघन का दोषी पाये गए कुल 35 चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार यातायात पुलिस ने कार्रवाई की।