मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 के अवसर पर राज्य के पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए दो राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं सराहनीय सेवा के लिए अट्ठारह पुलिस पदक प्रदान करने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा किए गए नामों की अनुशंसा को केंद्र सरकार को भेजने के स्क्रीनिंग कमेटी की अनुशंसा को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
गौरतलब है कि गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एल खियांगते की अध्यक्षता में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पर राज्य के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान करने के निमित्त नामों की अनुशंसा को मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए भेजा गया था। इस बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री एमवी राव और नागरिक सुरक्षा आयुक्त श्री इकबाल आलम अंसारी भी मौजूद थे l
इनके नामों की हुई है अनुशंसा
विशिष्ट सेवा हेतु राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए झारखंड जगुआर के सूबेदार श्री जगदीश चंद्रपाठ पिंगुआ और विशेष शाखा के लिए हवलदार श्री महेंद्र प्रसाद शामिल है। इसके अलावा सराहनीय सेवा हेतु पुलिस पदक के लिए भारतीय पुलिस सेवा के श्री सुदर्शन प्रसाद मंडल, पुलिस-उप महानिरीक्षक विशेष शाखा, पुलिस निरीक्षक श्री अशोक कुमार राम , पुलिस निरीक्षक श्रीमती हुलास पूर्ति , पुलिस निरीक्षक श्रीमती देवकी सांगा , पुलिस अवर निरीक्षक श्री तुफ़ैल खान, पुलिस अवर निरीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक श्री पंकज उरांव, एसटीएफ के श्री राजीव रंजन, सहायक अवर निरीक्षक श्री राजेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक श्री सोमनाथ पाड़ेया, सहायक अवर निरीक्षक श्री भरत राम, हवलदार श्री बालेश्वर यादव, हवलदार श्री प्रदुमन गुप्ता, हवलदार श्री सुनील कुमार, हवलदार श्री जितेंद्र कुमार सिंह, हवलदार श्री सिकंदर राय, हवलदार श्री सर्वजीत कुमार और हवलदार श्री अरुण कुमार सिंह के नाम केंद्र सरकार को भेजने से संबंधित स्क्रीनिंग कमेटी की अनुशंसा को मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदित किया गया है।