रक्त दाता- जीवन दाता।
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे वक्त ने आम लोगों में भी एक भय सा महसूस हो रहा है । ऐसे में भी कई लोग दूसरों की जिन्दगी को बचाने के लिए रक्त दान स्वेच्छा से करते हैं । आज इसी सिलसिले में शक्ति नर्सिंग होम में इलाजरत श्री सत्यनारायण मोदी जिन्हें हीमोग्लोबिन बहुत कम हो जाने की वजह से तत्काल एक यूनिट ब्लड को धनबाद के रक्तवीर श्री रजनीश साव ने एक यूनिट ब्लड की जरूरत को पूरा किया । श्री सत्यनारायण मोदी जी को दो यूनिट ब्लड की जरूरत है । श्री रजनीश साव हमेशा रक्त दान करने के लिए तैयार रहते हैं । श्री रजनीश साव जी का कोरोना महामारी के विषम परिस्थिति में रक्त दान करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच ब्लड ग्रुप के प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया।
एक अन्य रक्त दाता ने शक्ति नर्सिंग होम में इलाजरत महिला मरीज को रक्त की जरूरत को पूरा किया ।
शक्ति नर्सिंग होम में इलाजरत 80 वर्षीय महिला मरीज श्रीमती सरस्वती देवी दो यूनिट ब्लड की जरूरत थी, उन्हें धनबाद के युवा श्री अभिजीत सिंह ने एक यूनिट ब्लड देकर बल्ड की जरूरत को पूरा किया । उन्होंने भी महामारी के विषम परिस्थितियों में अपने सामाजिक दायित्व को पूरा किया । उन्हें भी मारवाड़ी युवा मंच ब्लड ग्रुप के प्रभारी श्री श्रीकांत अग्रवाल ने ह्रदय से आभार प्रकट किया ।