पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के भूमिहीन लाभुकों के बीच वितरित किया भूमि बंदोबस्ती पर्चा
बुधवार को निरसा, बलियापुर, गोविंदपुर, पुटकी सहित अन्य सभी अंचलों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के भूमिहीन लाभुकों के बीच बंदोबस्ती पर्चा वितरित किया गया।
इस संबंध में उपायुक्त श्री अमित कुमार ने बताया कि धनबाद जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची के भूमिहीन लाभुकों को भूमि बंदोबस्ती के माध्यम से सरकारी भूमि उपलब्ध कराई जा रही है। सभी अंचलों से कुल 590 लाभुकों को जांच के पश्चात भूमि बंदोबस्ती की कार्रवाई पूरी की जा रही है।
इसी कड़ी में आज माननीय विधायक निरसा श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता द्वारा 10 लाभुकों के बीच भूमि बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर माननीय विधायक निरसा श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विकास कुमार राय, अंचल अधिकारी श्री एम एन मंसूरी, श्यामपुर पंचायत के मुखिया, ग्रामीण उपस्थित थे।