झारखंड मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष बने सौरभ पराशर
गोडडा कार्यालय
स्थानीय अशोका होटल सभागार में आज स्थानीय युवाओं की एक बैठक आयोजित की गई ।बैठक में झारखंड मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष एवं नेशनल फ्रंट इंडियन ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सूरज मंडल , प्रमंडलीय अध्यक्ष रतन पासवान , राजमहल परियोजना के झारखंड मजदूर मोर्चा अध्यक्ष ब्रजेश मंडल उपस्थित थे। बैठक में झारखंड मजदूर मोर्चा के अदानी पॉवर झारखंड लिमिटेड गोड्डा इकाई के लिए सौरभ परासर को अघ्यक्ष मनोनित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय युवाओं ने पूर्व सांसद सूरज मंडल को धन्यवाद देते हुए अपना समर्थन जताया । इस मौके पर उपस्थित श्री मंडल ने कहा कि अलग झारखंड निर्माण का उद्देश्य अब तक पूरा नहीं हो सका है तथा झारखंड के युवा रोजगार के लिए बाहर पलयान कर रहे है जबकि गोडडा में अदानी पावर प्लांट के अलावा देश की सबसे बड़ी कोयला परियोजना राजमहल कोयला खदान मौजूद है। उन्होंने कहा कि राजमहल परियोजना ललमटिया में झारखंड मजदूर मोर्चा इकाई पहले से ही हक कि लड़ाई लड़ रही है और अब न्याय एवं अधिकार कि आवाज़ सौरभ परासर उर्फ बच्चू झा के नेतृत्व में गोड्डा एवं अदानी पावर लिमिटेड में भी उठाया जायेगा।मौके पर मौजूद श्री झा ने कहा कि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार और विस्थापित रैयतों को उनका वाजिब हक दिलाने का कार्य करेंगे ।कार्यक्रम में गोपाल मंडल , जजमेंट यादव, दीपक झा ,संदीप झा , रजनीश जायसवाल,जजमेंट यादव के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।