पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी को लेकर झामुमो ने पंधानमंत्री का पुतला फूंका
गोड्डा कार्यालय
झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति के निर्देश पर आज जिला झामुमो द्वारा स्थानीय कारगिल चौक पर डीजल पेट्रोल में बेतहाशा वृद्धि एवं महंगाई के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया । इस मौके पर झामुमो नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग करते हुये कहा कि कोरोना महामारी में जनता की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है फलतः गरीब- मजदूर किसानों की स्थिति खराब रहने के कारण डीजल और पेट्रोल के महंगाई से सभी आवश्यक वस्तुओं पर महागाई की मार से लोग त्रस्त हो गये हैं। इस मौके पर मौजूद नेताओं ने लगातार बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल के दाम को कम करने की मांग की गई । कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला परिषद सदस्य घनश्याम यादव, झामुमो जिला सचिव बासुदेव सोरेन, झामुमो युवा जिला अध्यक्ष चंदन हेंब्रम, नगर अध्यक्ष सुधांशु शेखर, मृत्युंजय प्रसाद सिंह ,श्रवण मंडल, विकास हजारी ,गुड्डू राउत ,मदन महतो के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।